शिवहर ----पिपराही प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनेगा माडल प्रतिरक्षण केंद्र। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमा शंकर साह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विभिन्न तैयारियों का भी जायजा लिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमाशंकर साह ने बताया कि मॉडलर प्रतिरक्षण केंद्र बन जाने से वैक्सीन के रखरखाव एवं खासकर टीका के रखरखाव से अन्य और भी सुविधा प्राप्त होगी।
सरकार द्वारा शिवहर जिले में दो जगह मॉडल प्रतिरक्षण केंद्र बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है इसमें एक पिपराही भी शामिल है एक अन्य केंद्र तरियानी में बनाया जा रहा है मॉडल प्रतिरक्षण केंद्र में अति आधुनिक सभी सुविधा प्राप्त होगी जहां पर टिका के सुरक्षित रखा जा सकता है साथ ही टीका के कार्यक्रम भी मॉडल प्रतिरक्षण पर संचालित किया जाएगा जिससे हम जनों को काफी सुधार प्राप्त होगी|