अपराध के खबरें

श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु किया गया बैठक

प्रिंस कुमार 


शिवहर----- तरियानी दक्षिणी प्रखंड के दुर्गा गाछी नरवारा में राम जन्मभूमि निर्माण धन समर्पण अभियान के हेतु समिति गठन हेतु समिति के अभियान प्रमुख राकेश तिवारी जी के अध्यक्षता में एक बैठक हुआ।

 बैठक को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान प्रमुख राकेश तिवारी ने कहा कि राम राष्ट्र के हैं राष्ट्र राम का है। राम हिंदुओं के रोम में रोम में हैं । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में मुख्य भूमिका मिथिला वासियों का होगा। उन्होंने बताया की शिवहर प्रेम भिक्षु जी महाराज की पुण्यभूमि है और उनकी जन्मभूमि तरियानी है और आज इस पुण्य भूमि पर समिति का गठन का पुण्य अवसर है ।

 उन्होंने यहां के लोगों से आवाहन किया कि यहां के लोगो की भूमिका प्रखर होनी चाहिए।
 बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय जी ने कहा कि हमें यह जो स्वर्णिम अवसर मिला है उसे हम तन मन धन से एवं पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे तथा इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।

 बैठक में रामकृष्ण ठाकुर को अभियान प्रमुख, आदित्य कुमार सिंह सह अभियान प्रमुख, विनय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष तथा सूरज कुमार को आईटी सेल की जिम्मेवारी दी गई।

 उक्त बैठक में संजय सिंह, राकेश सिंह, प्रकाश मिश्र मधुकर सुधीर कुमार सीह ,धीरज कुमार सिंह तथा अनेक राम भक्त उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live