शिवहर:- पिपराही थाना क्षेत्र से पुलिस अधीक्षक संजय भारती के निर्देश शराबीयो की गिरफ्तारी शराब तस्कर की गिरफ्तारी, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पिपराही मुख्य बांध डाला पर अपराधिक दृष्टिकोण से थाना प्रभारी अवधेश कुमार के द्वारा टीम गठित कर , Sl.अंजेश कुमार सिंह ,PSI जसीम और PSIउपेंद्र कुमार के द्वारा सघन वाहन चेकिंग किया गया। जो आने जाने वाले सभी छोटी बड़ी वाहन, हेलमेट ,गाड़ी का पेपर, की जांच की गई इस दौरान बिना पेपर एवं बिना हेलमेट वाले वाहन से जुर्माना वसूल की गई। मौके पर सैफ के जवान उपस्थित थे।