मिथिला हिन्दी न्यूज :- भाजपा नेता सह महाराणा प्रताप भामाशाह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बिनय बिहारी भैया ने रूपेश सिंह , इंडिगो के स्टेशन मैनेजर , जो कल दिन भर लोगों की जान बचाने हेतु कोरोना टीका एनएमसीएच भेजने में व्यस्त रहे , सुपारी किलर अपराधियों ने गोलियों की बौछार से निर्मम हत्या कर दी वह दुखद है एवं बिहार सरकार के लिए काफी गंभीर है। बिहार सरकार को ऐसी हत्या को चुनौती रुप लेते हुए टास्क फोर्स गठन कर अभियुक्तों को अभिलंब गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट से फासी देनी चाहिए।रुपेश सिंह की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है एवं बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस को शीघ्र ठोस निर्णय लेते हुए अपराधियों कि गिरफ्तारी करे अन्यथा परेशानी महसूस हो तो सीबीआई को सौंपे। हसमुख तथा दूसरे की सेवा करने वाला रुपेश सिंह मूल रूप से ब्रह्मर्षि समाज के सुखी सम्पन्न गांव छोटका शौरी गांव, जलालपुर प्रखंड छपरा जिला के निवासी थे । कोरोना काल मे निरंतर समाज सेवा मे दिन रात लोगों की हर सम्भव मदद मे मिसाल थे अवं बिहारी समाज मे काफी आदर्श अवं लोकप्रिय रहे । उनकी मृत्यू दुर्भाग्यपूर्ण है । डॉ बिनय बिहारी भैया जब उन्के आवास कुशुम विलास अपार्टमेन्ट के नालंदा जिला के परवलपुर के रेहने वाला गार्ड व पत्नी रेणू कुमारी गेट खोलने वली दूसरी बेटी रसम कुमारी से हत्या की जानकारी ली तो वो रो परे।