मिथिला हिन्दी न्यूज :-सीतामढ़ी जिले के पुपरी वरीय पत्रकार कृष्ण चन्द्र गुप्ता निधन हो गया।आज अखबार से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की और अपनी सेवाएं दीं। पत्रकार होने के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक सरोकार से भी जुड़कर लोगों के दुखदर्द में अपनी महत्वपूर्ण सकारात्मक भूमिका निभाई। उनके निधन से पूरे पुपरी समेत जिले भर में शोक की लहर है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद प्रतिनिधि शिवा चन्द्र मिश्रा , कार्तिकेश झा , प्रमोद शर्मा , गोपाल प्रसाद , विश्वनाथ साधू कई लोगों के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।