बादल राज
पटना,बिहार (हिंदी मिथिला न्यूज़)बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) 19 -21 इंटर वार्षिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 17 जनवरी को किसी भी वक्त जारी हो सकती है। यह सम्पूर्ण जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि BSEB की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड 16 जनवरी को किसी भी वक्त जारी कर दिए जाएंगे और 31 जनवरी तक ये अधिकारिक वेवसाईट पर यह उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की सभी संकायों की परीक्षा 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी तथा इस एडमिट कार्ड को शिक्षण संस्थानों के प्रमुख अपने यूजर आईडी पासवर्ड के जरिए वेबसाइठ से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद हस्ताक्षर और मुहर के बाद ही ये एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2021 का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा तथा वैकल्पिक प्रश्नो की संख्या में भी बढ़ोतरी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति की मानें तो इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में 2020 की अपेक्षा में एक लाख 45 हजार 673 परीक्षार्थी बढ़े हैं। वहीं इस बार इंटर बोर्ड परीक्षा 2021 में 13 लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। सबसे ज्यादा कला संकाय की परीक्षार्थी शामिल होंगे