मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार पुलिस की तरफ से एक बेहतर पहल की गई है। इसके लिए बिहार पुलिस की तरफ से एक कदम उठाया गया है।अब लोगों को पुलिस को किसी भी मामले में शिकायत देने के लिए थाने चौकियों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठ कर ही कोई भी शिकायत दे सकता है। पुलिस शिकायतकर्ता तक पहुंच जाएगी और फिर आपकी शिकायत पर आगे काम किया जाएगा। एफआईआर या सनहा बिहार पुलिस अब मोबाइल से ही दर्ज कर लेगी. जिससे आम आदमी को काफी सहूलियत हो जाएगी, और उन्हें पुलिस की इस नई व्यवस्था का लाभ भी मिलेगा. अब जिन लोगों को मोबाइल या बाइक चोरी होने पर पहले थाने के चक्कर काटने पड़ते थे, उन्हें इसका एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना जाने की जरुरत नही पड़ेगी. बिहार पुलिस अब व्हाट्सएप के जरिए ही आवेदन लेगी और प्राथमिकी या सनहा दर्ज करेगी.