SPC टीम अपडेट* मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा में तैनात एसएसबी जवानों ने इंडो - नेपाल बॉर्डर के समीप से एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स के पास से एक बैग में 48 छोटे- छोटे मानव शरीर की हड्डियों के साथ 22 खोपड़ी बरामद किया गया है.
सीतामढ़ी जिला के मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा में तैनात एसएसबी जवानों ने इंडो - नेपाल बॉर्डर के समीप से एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स के पास से एक बैग में 48 छोटे- छोटे मानव शरीर की हड्डियों के साथ 22 खोपड़ी बरामद किया गया है. बाद में उक्त नेपाली नागरिक व हड्डियों को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. एसएसबी के कैम्प इंचार्ज एसआई श्रीराम ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुदामा वार्ड संख्या 9 निवासी राम स्वार्थ महतो है.