अपराध के खबरें

पैक्स चुनाव के बूथो के अनियमितता को लेकर एनएच 104 सड़क को जाम कर किया बवाल

प्रिंस कुमार 

शिवहर---श्यामपुर पंचायत में हो रहे पैक्स के चुनाव में हो रहे बूथों कि अनियमितता को लेकर श्यामपुर गांव के लोगो ने NH 104 सड़क को जाम कर बवाल मचा रहे हैं।

वहा के लोगो को कहना है कि श्यामपुर पंचायत में लगभग 2800 पैक्स वोटर है, जिसमे अकले श्यामपुर गांव में 2100 के लगभग वोटर है तो उसमे 3 बूथ ही दिया गया है और भटहा गांव में लगभग 750 वोटर है उसके 4 बूथ दिया गया है। जो कि गलत है ।

आक्रोशित लोगों ने बताया है कि उसी में सुधार के लिए प्रशासन को बोला गया था लेकिन प्रशासन ने कहा कि अब मुमकिन नहीं है, तो इसीलिए संपूर्ण गांव के लोगों ने एनएच 104 सड़क को जाम किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live