शिवहर जिले के चमनपुर पंचायत में नशा मुक्त श्री सीता राम रामायण 108 कुंडीय महायज्ञ श्री श्री 108 श्री संत सीरोमणि कैलाश दास जी महाराज के द्वारा यज्ञ कराया जा रहा है। यज्ञ संकल्प करता संजय कुमार उर्फ लड ने बताया कि चिमनपुर पंचायत के उकनी गांव के वार्ड नंबर 9 में नशा मुक्त श्री सीता राम रामायण महायज्ञ का आयोजन हो रहा है जिसका कलश यात्रा 10 मार्च 2021 रोज बुधवार को होगा।2101 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।वही यज्ञ का शुभारंभ 11 मार्च 2021 रोज बुधवार से होगा। यज्ञ का आयोजन श्री शिरोमणि कैलाश दास जी महाराज के द्वारा कराया जा रहा है क्योंकि क्षेत्र में आए दिन युवा नशा की ओर युवा ज्यादा जा रहा है जिसमें जागरूकता फैलाने एवं नशा से मुक्ति को लेकर 108 मण्डप में सीताराम नाम राम धुन कराया जाएगा। जिसको लेकर ग्रामीणो में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी से ही यज्ञ की खास तैयारी हो रही है जिसमें 151 मूर्ति कर्ताओं द्वारा मूर्ति का निर्माण कराया गया है वहीं मौत की कुआं से लेकर विभिन्न प्रकार के झूला एवं अन्य कार्य क्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी की जानकारी अध्यक्ष विजयेश कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष शंभू राय ने दी है।