पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के झिटकी गांव में जेपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकावला विकास इलेवन व एमसीसी चानन के बीच खेला गया, जहां टाॅस जीतकर विकास इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 गेंद में सभी विकेट खोकर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में उतरी एमसीसी चानन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 गेंद में 185 रन पर सिमट गई, जिसके बाद विकाश इलेवन का टीम 43 रन से विजयी होकर शील्ड कप पर कब्जा जमा ली। विजेता टीम को प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी, पंचायत के मुखिया ललटु मंडल, रालोसपा के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी डाॅ० संतोष कुमार सिंह,हिंदुस्तान इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद मंडल समेत अन्य ने संयुक्त रुप से शील्ड कप प्रदान किया, साथ ही विजेता टीम को प्रमुख ने 11 हजार का चेक व उप-विजेता टीम को मुखिया ललटु मंडल ने सात हजार पांच सौ रुपये नगद दिया। वहीं मुकेश झा के द्वारा बेस्ट प्लेयर को एलसीडी दिया गया। इस अवसर पर आयोजन कमिटी के द्वारा सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व दोपट्टा से स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय, डाॅ० संतोष सिंह कुशवाहा, मुखिया ललटु मंडल,महेश प्रसाद समेत अन्य ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि खेल से शारिरीक व मानसिक विकास भी होता है। खेल युवाओं को अनुशासन सिखाती है। उन्होंने कहा कि हार जीत तो लगा रहता है, लेकिन हार से कभी घबराना नहीं चाहिए। हारने वाले खिलाड़ियों को जीतने वाले से अधिक उर्जा मिलता है, और वो अगले बार बेहतर करने का प्रयास में जूट जाते है। यदी सार्थक सोच के साथ खेला जाए, तो अपने बेहतर प्रदर्शन के जरिए युवा वर्ग के लोग खेल जगत में भी अपना कैरियर बना सकतें है। यदी सच्ची लग्न व मेहनत करें, तो सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भी स्टेट व नेशनल खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं अतिथियों ने आयोजन कमिटी का सराहना करते हुए कहा कि युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन जरुरी है। रोमांचक उदघाटन मैच को देखने सैकड़ों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी थी।उक्त मौके पर समाजसेवी गणेश प्रसाद मंडल, घनश्याम चौधरी, निशांत कुमार चौधरी, विंदेश्वर महतो, संतोष झा, जयधाथ साह समेत अन्य वक्ताओं ने खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य का कामनाओं के साथ हर्षवर्धन किया।इस आयोजन कमिटी में सुमंत कश्यप, विक्कु चौधरी, रमेश कुमार, शिवनाथ कुमार, पप्पू झा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।