अपराध के खबरें

पिपराही के विभिन्न 16 जगहों पर काटी गई लाइट एक पर हुआ प्राथमिकी दर्ज

बिजली विभाग की लगातार हो रही है करवाई

प्रिंस कुमार 

जिला शिवहर: पिपराही प्रखंड क्षेत्र से बिजली विभाग द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सरवन कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार पिपराही जूनियर इंजीनियर सुरेश कुमार के द्वारा गठित टीम गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत उर्जा की चोरी विरुद्ध छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गई। 

जिसमें फुल बाबू सिंह मानव विद्युत शक्ति उपकेंद्र पिपराही, मधुरेंद्र सिंह मानव बल पूरनहिया द्वारा विभिन्न जगहों पर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वाले के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।

जब छापेमारी दल श्री फूदेनी भगत निवासी हरपुर भुल्ली पिपराही के आवासीय परिसर में पहुंचे। तो वहां पाया गया कि उस परिसर में उक्त विद्युत संबंध अवैध तरीके से जुड़ा हुआ है। फूदेनी भगत द्वारा अवैध रूप से एलटी तार टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।

वही इनके द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग ₹31563 की क्षति हुई है। जिससे फूदेनी भगत के ऊपर विधुत उर्जा के चोरी को लेकर पिपराही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

विद्युत बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न गांव में 16 लोगों के बकाया बिल के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है जिसकी जानकारी पिपराही जूनियर इंजीनियर सुरेश कुमार ने दी है

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live