प्रिंस कुमार
पताही पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के रतनसार गांव में छापेमारी कर 198 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है , छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी राम विनोद सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया , थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि रतनसार गांव मे राम विनोद सिंह के घर में नेपाली सोफिया शराब भारी छुपाया गया है , सूचना पर छापेमारी की गई, जहां से उजले रंग के बोरी में भरकर रखें 6 कार्टून में रखें 198 बोतल नेपाली निर्माण नेपाली सोफिया शराब बरामद की गई , छापामारी में दरोगा एसएन दास,बिरसा उरांव, शिव शैलेंद्र सिंह बीएमपी के जवान शामिल थे