शिवहर:- आज डीआरडीओ शिवहर के केयर ऑफिस से जुड़े सभी कर्मियों को डीटीएल पल्लवी बॉस के अगुवाई में कोविड-19 का दूसरा खुराक दिया गया है। यह खुराक जिला के सरोजा सीताराम अस्पताल में दिया गया है।
जिसमें जिला शिवहर के डिटीएल पल्लवी बास, डीटीओ नीरू राना, बीएम राजीव रंजन, डीएमओ विजय कुमार, आईसीटी पिंटू कुमार एवं अन्य कर्मियों ने भाग लिया। वही डीटीएल पल्लवी बॉस ने कोविड-19 का दूसरा खुराक लिया।
वही सभी कर्मियों अगले 15 दिनों तक मास्क लगाने एवं लगातार साबुन से हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है।