अपराध के खबरें

अयोध्या से पधारे संत का भव्य स्वागत दशरथ महल बड़ी स्थान के महंत करेंगे कथावाचन,परदेशिया (ताजपुर) में 1 मार्च से रामकथा सप्ताह

प्रिंस कुमार 

शिवहर:- रविवार को अयोध्या स्थित बड़ी स्थान दशरथ महल के महंत श्री बिंदु आचार्य देवेन्द्र प्रसाद शिवहर जिले के परदेशिया गांव पहुंचे। जहां उनका स्वागत मखौड़ा मंदिर महंत श्री सूरज नारायण दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर किया।

 मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह ताजपुर सरपंच मुकेश कुमार सिंह, कांग्रेस जिला महासचिव प्रमोद राय, वार्ड सदस्य नवलकिशोर सिंह सहित अन्य श्रद्धालु जन मौजूद थे। संत के आगमन से गांव में आध्यात्मिक वातावरण उत्पन्न हो गया है।

अयोध्या से पधारे संत का दर्शन करने दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं। जिला प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा है कि संत श्री बिंदु आचार्य महंत देवेंद्र प्रसाद आचार्य जी के निर्देशन में ताजपुर पंचायत के परदेशिया स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 1 मार्च से श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें अयोध्या से पधारे संत कन्हैया जी का संगीतमय कथावाचन एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा। जिसका समापन 6 मार्च 2021 को किया जाएगा। 

आयोजन समिति ने सभी अध्यात्म प्रेमियों को उक्त राम कथा में आने एवं पुण्यार्जन का आह्वान किया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live