शिवहर-- पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की जा रही है।।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के द्वारा अधिकारियों व कर्मियों के साथ मतदान सूची की तैयारी,मतदान केंद्र की सूची की तैयारी की समीक्षा की जा रही है।
सहायक मतदान केंद्रों का निर्धारण एवं अनुमोदन पर विचार विमर्श किया जा रहा है ,वही ईवीएम की आवश्यकता का भी आकलन किया जा रहा है । जबकि सशस्त्र बलों एवं गृह रक्षकों के आवासन हेतु स्थल का चयन पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण की व्यवस्था के बारे में समीक्षा किया जा रहा है। ब्रज गृह एवं मतदान केंद्र का चयन एवं अनुमोदन पर भी समीक्षा की जा रही है।
बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम सहित अनुमंडल कार्यालय में तथा आम निर्वाचन पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है।