अपराध के खबरें

जननायक करपुरी ठाकुर के 33 पुण्य तिथि मनाई गई

प्रिंस कुमार 


जिला शिवहर विधायक आवास सह कार्यालय के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि राजद के जिला अध्यक्ष इशातयक अहमद खां की अध्यक्षता में मनाया गया वही मौके पर जिला उपाध्यक्ष बबलू खा विधायक प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह राजाद प्रवक्ता प्रेमशंकर पटेल युवा अध्यक्ष विनोद राय रामचंद्र गुप्ता शिवहर प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मघुकर रामकुमार सिंह प्रधान महासचिव विनोद ठाकुर नियाज आलम जगाराम रोशन आरा विकी कुमार विवेक कुमार ने माल्यार्पण किया जिला वहीं मौके पर जिला अध्यक्ष इशातयक अहमद खां ने कहा कि हम सबो को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सिध्दांतों पर चलने के जरुरी है उन्होंने गरिब किसानों के लरते रहे उनके कार्यकाल को नहीं भुलाया जा सकता है वहीं मौके पर वक्ताओं ने उनके जिवनी पर प्रकाश डाला वहीं मौके कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह रहमत चिकनौता नवलकिशोर सिंह सहित सभी लौग मौजूद थे

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live