अपराध के खबरें

ढाका में अंतिम दिन 34 ने दाखिल किया पर्चा

प्रिंस कुमार 


सिकरहना । ढाका प्रखंड के छह पैक्सों में 15 फरवरी को होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 34 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें अध्यक्ष पद के लिए 14 तथा प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 20 अभ्यर्थी शामिल है। एआरओ सह बीएओ रमण श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन के तीनों दिनों में जटवलिया पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 5 व सदस्य के लिए 12, बड़हरवा लखनसेन से अध्यक्ष के लिए 3 व सदस्य के लिए 13, दलपत विशुनपुर से अध्यक्ष के 5 व सदस्य के 18, फुलवरिया से अध्यक्ष के 4 व सदस्य के लिए 8, गहई से अध्यक्ष के 5 व सदस्य के 16 तथा झिटकाही से अध्यक्ष के लिए 2 तथा सदस्य के लिए 11 अभ्यथिर्यों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। अभ्यर्थियों के साथ आये समर्थकों के कारण प्रखंड कार्यालय परिसर में चहल पहल दिखी।

मधुबन में 23 लोगों ने दाखिल किया नामांकन : मधुबन। मधुबन के तीन पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को 23 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसकी जानकारी देते हए बीडीओ सह आरओ कुमारी सविता सिन्हा ने बताया कि इसमें 2 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए व 21 लोगों ने सदस्य के लिए नामांकन किया है। अध्यक्ष पद के लिए बाजीतपुर पैक्स से उमेश झां व तालीमपुर पैक्स से चनु साह ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं सदस्य के लिए 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। मौके पर एआरओ विकास कुमार, राज किशोर दिनकर, उमेश कुमार सिंह, रामनारायण प्रसाद, शंभू प्रसाद, भाग्यनारायण शर्मा, लालदेव प्रसाद, सजाद आलम, बाल किसुन राम, रामानंद प्रसाद आदि थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live