-कुल 65,238 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
जिले में विभिन्न प्रखंडों के कुल 44 पैक्सो के लिए अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए सोमवार को मतदान होगा। हालांकि चुनाव के लिए कुल 55 पैक्स में अधिसूचना जारी हुई थी मगर उनमें से 11 पैक्स में या तो निर्विरोध निर्वाचन हो चुके हैं या कोरम के अभाव में वहां मतदान नहीं होगा। इस बार मतदान के लिए कुल 65238 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।परिहार प्रखंड में धरहरवा ,मानिकपुर ,मुशहरनियां बबूरबन, बराही पैक्स में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए सोमवार को मतदान होगा।रुन्नीसैदपुर में छह पैक्स जिनमे कौड़िया लालपुर ,मानिक चौक दक्षिणी ,ओलीपुर ,देवना बुजुर्ग ,मोरसंड ,मधौल सानी शामिल है। रीगा प्रखंड में महेसियां ,सिराहीं ,सिरौली प्रथम पैक्स में चुनाव होगा। सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंन्हा ने इसकी जानकारी दी है।