मिथिला हिन्दी न्यूज :-पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार की रात पंजाब में अमृतसर (Amritsar) के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अमृतसर से 21 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व (ESE) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 10:34 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया. भूकंप कुछ सेकेंड तक दिल्ली-एनसीआर व उसके आस-पास के इलाकों में महसूस होते रहे. भूकंप झटके महसूस होने पर कुछ लोग अपने घरों व दुकानों से बाहर भी निकल आए. बताते चले कि पिछले महीने के आखिर में भी दिल्ली-एनसीआर में झटके महसूस हुए थे.