अपराध के खबरें

स्टार स्पोर्ट्स चन्दनबारा ने फेनहारा क्रिकेट क्लब को 62 रनों से पराजित कर पहली जीत दर्ज की।

प्रिंस कुमार 

ढाका में चल रहे स्व.रविशंकर सहाय मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग ( ए डिवीजन) का आज 14वां मैच स्टार स्पोर्ट्स चन्दनबारा एवं फेनहारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार स्पोर्ट्स चन्दनबारा ने अज़हर सिद्दीकी के विस्फोटक अर्धशतक नाबाद 85* एवं सरोज खान के 26 तथा जाफ़रे आलम के 24 रनों के सहारे निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 204 रन बनायी।
फेनहारा क्रिकेट क्लब के तरफ से इमरान,आशिफ परवेज,करनेश ने 2-2 एवं पप्पू ने 1 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए फेनहारा क्रिकेट क्लब की टीम 20.1 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जिसमें ऋषि पराशर के 48 एवं पप्पू कुमार के 47 रनों का अहम योगदान रहा।
स्टार स्पोर्ट्स चन्दनबारा के तरफ से सिफात ने सर्वाधिक 4 विकेट एवं यासिर ने 3 तथा अजहर सिद्दीकी ने 2 चटकाये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार स्पोर्ट्स चन्दनबारा के अजहर सिद्दीकी को शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए फेमस स्पोर्ट्स एंड ट्रॉफी के प्रोपराइटर अब्दुल रहमान के सौजन्य से दिया गया।
अम्पायरिंग की भूमिका बद्दीउज्ज्मा साहब एवं सकिब खान ने निभाई।
स्कोरिंग राजू और आमिर ने की।
कल विजयी क्रिकेट क्लब ढाका एवं रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल ब्लू बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप कुमार मुन्ना,कन्वेनर असलम,जारुन खान,रिजवान अहमद,शाहिद आलम आजम खान,शाहिद खान,साहेब खान,वलीउल्लाह खान,सज्जाद खान,मेहदी खान,असरार,आमिर सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live