मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार की सबसे बड़ी डेयरी और सहकारी दुग्ध उत्पादक समति सुधा (Sudha) ने लोगों को महंगाई का झटका दिया है.अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा किया है. कॉम्फेड के सुधा दूध (Sudha Milk) और उसके दुग्ध उत्पादों की कीमत में लगभग दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. बढ़े हुए दाम आज यानी सात फरवरी रविवार से लागू होंगे.कॉम्फेड के मुताबिक दूध समते अन्य उत्पादों की कीमत में ये वृद्धि दो साल के बाद की गई है.
इससे पहले वर्ष 2019 के नवम्बर महीने में मूल्य वृद्धि की गई थी. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन के मुताबिक दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की दर में हुई वृद्धि की वजह से दूध समेत अन्य उत्पाद की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं. बता दें कि बिहार में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन और वितरण सुधा द्वारा किया जाता है.