शिवहर--नगर पंचायत शिवहर रसीदपुर मुसहरी टोला के रघुनाथ झा गेट द्वार के पास एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने 7 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया है जिससे बच्चे की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि अनियंत्रित ट्रक जो एनएच 104 सडक के काम में कार्य कर रही थी तभी देकुली की ओर से आ रही अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बच्ची को कुचलते हुए तकरीबन 5 मीटर तक घसीटते रहा जिस कारण से मौके पर ही उस बच्ची की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसीदपुर वार्ड नंबर 15 निवासी सुनैना माझी के 7 वर्षीय पुत्री हिना बताई गई है। मृतक नकु माझी की पोती बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस सड़क को जाम कर बवाल काट रहे हैं मौके पर शिवहर थाना की पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है।