प्रिंस कुमार
पताही थाना क्षेत्र के सड़कों पर गुजरने वाले हैं वाहनों के विरुद्ध जिले के निर्देश पर पताही थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद के द्वारा की गई कार्रवाई में एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के अधिकारियों से मिली निर्देश के बाद की गई कार्रवाई में BR01GG2925 नंबर के एक बालू लदे ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया है। जब्त वाहनो को कानूनी करवाई के लिए संबधित अधिकारी को सूचना दी गई है। ट्रक जप्त की सूचना पर मोतिहारी डीटीओ अनुराग कौशल पताही थाने पहुंचकर रात की ना पीकर 86500 का चालान काटा साथ में मोतिहारी से पताही आने के क्रम में ओवरलोड पिकअप को पकड़कर का दांत की जांच की तादात में इंसुरेंस एवं प्रदूषण फेल होने के कारण 22500 का पिकअप का चालान काटा गया इसकी जानकारी मोतिहारी परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने दी है