अपराध के खबरें

भारत सरकार के पूर्व विदेश व्यापार मंत्री सह रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा की 99 वीं जयंती मनायी गयी।

समस्तीपुर।। जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को गोल्डेन जुबली भवन में प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में भारत सरकार के पूर्व विदेश व्यापार मंत्री सह रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा की 99 वीं जयंती मनायी गयी। डॉ राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि स्वर्गीय मिश्र जैसे सपूत के कारण हीं मिथिलांचल संपूर्ण भारतवर्ष में अपना स्थान बनाने में सक्षम हो सकी। उन्हीं के प्रयास से मातृभाषा मैथिली को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल किया गया।मैथिली को साहित्य अकादमी में भारतीय भाषाओं की सूची में सम्मिलित किया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण एवं कोशी योजना में पश्चिमी नहर के निर्माण के लिए नेपाल-भारत समझौता कराया।ललित बाबू ने लखनऊ से असम तक लेटरल रोड की मंजूरी कराई थी, जो मुजफ्फरपुर और दरभंगा होते हुए फारबिसगंज तक की दूरी के लिए स्वीकृत हुई  थी। रेलमंत्री के रूप में झंझारपुर-लोकहा रेललाइन, भपटियाही से फारबिसगंज रेललाइन जैसी 36 रेल योजनाओं के सर्वेक्षण की स्वीकृति उनकी कार्य क्षमता, दूरदर्शिता तथा विकासशीलता के ज्वलंत उदाहरण हैं। प्रोफेसर रामागर प्रसाद ने कहा कि ललित बाबू अद्वितीय थे। उनकी असामयिक मृत्यु से संपूर्ण देश ने अपना ओजस्वी नेता खो दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सूर्य प्रताप ने किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के दर्शन विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रोफेसर बिन्देश्वर राय थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक क्रमशः डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, डॉ संजीत लाल,डॉ अफशॉ बानो शिक्षकेतर कर्मचारी क्रमशः रामदयाल राय,दीनानाथ साहु, राजेश नंदन, सिमंत कुमार, राघवेंद्र कुमार, चंदन कुमार, विश्वजीत कुमार, जयप्रकाश राय, मंजू देवी, ममता कुमारी, स्वयंसेवक क्रमशः अनामिका पंडित, सुजाता, अर्चना पंडित, अजय कुमार, यशवंत कुमार, साजन कुमार सिंह, निखिल कुमार, दिग्विजय कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार, छोटु कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने किया। 
शाहपुर पटोरी#शाहपुर पटोरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live