बैरगनिया।नेपाल के रौतहट जिले में महिलाओं की हत्या,हिंसा व ब्लात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर अखिल नेपाल महिला संघ के तत्वधान में रविवार को गौर शहर में बृहद प्रदर्शन किया गया है।तत्कालीन संसदीय विकास समिति के सभापति कल्याणी खड़का,विघटित प्रतिनिधि सभा के सदस्य सरला यादव,नूरजहाँ खातून,देवकी नेपाल,प्रतीक्षा कार्की के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँची महिलाओं ने वर्तमान पीएम केपी ओली के प्रतिगमनकारी कार्यकाल में नेपाली लड़कियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गयी है।लगातार हिंसा,हत्या,बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है।अपराधी खुलेआम घूम रहे है।महिलाओं ने इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने की स्थिति में सम्पूर्ण देश मे चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।फोटो-रौतहट के गौर में महिला हिंसा के विरुद्ध प्रदर्शन करती महिलाएं।