कार्यक्रम का आरंभ पूजा अर्चना से हुई। संस्था के मुख्य प्रबंधक रामेश्वर महतो के निर्देशन में अखंड मंत्र जप आरंभ हुआ। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र महामंत्र है इसके सामूहिक जप करने से ही मानव का कल्याण होगा। शान्तिकुंज से आए धर्मेन्द्र कुमार ने अखण्ड जप और गायत्री महिमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अखंड जप शनिवार की सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। उसके बाद शाम मे दीप यज्ञ आयोजित की गई , प्रमोद कुमार राय के द्वारा घर घर में निराली ज्योति जले,शुख शान्ति देने वाली ज्योति जले गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिय,पुनः गायत्री महामंत्र भाव आहुति ,दीप यज्ञ के लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताए।इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक महादेव महतो,रामदेव राय,हरिहर सिंह, रामलालित सिंह,पन्नालाल जी, कौसलेशकुमार सिंह,राधामोहन सिंह,जितेंद्र कुमार,मनोहर सिंह,देवनारायण साह,रामकुमार राकेश,नागेन्द्र कुमार,रवि प्रकाश,अव्यक्त,प्रांजल,शिवानी,सरिता, सवित्रि कुमारी ,शोभा देवी,पिंकी देवी, सुनीता देवी,नीलेश कुमार,लक्ष्मण साह,पिंटू सिंह,प्रभात कुमार बबलू सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए।
मानव कल्याण के हेतु लोगों ने गायत्री मां की विधिविधान से आराधना एवं पूजन किया गया
0
فبراير 06, 2021