विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी
28 फरवरी 2021
बोखड़ा प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र बिकाश योजना के तहत बनाए गए पीसीसी सड़क का रविवार को बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के राजद के लोकप्रिय विधायक मुकेश कुमार यादव द्वारा बनौल पंचायत वार्ड एक में ब्रह्म स्थान से सुशील राय के घर तक जानेवाली पीसीसी सड़क का उद्घाटन फीता काटकर किया गया,जिससे लोगों में खुशियों का माहौल बना हुआ था, वही उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यादब ने कहे कि मेरा पहला कर्तब्य है कि में क्षेत्र के बिकाश के लिए समर्पित रहूंगा,वही आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्तपर रहते हुए सेबा करते रहेंगे,में कोई नेता नही आपके बेटा की तरह आपके उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करते रहूंगा, मौके पर पूर्ब प्रमुख हुकुमदेव यादब,उपप्रमुख आफताब आलम,कलामुद्दीन रजा, सिकन्दर यादब,सहित अन्य सभी लोग उपस्थित थे।