प्रिंस कुमार
पताही प्रखण्ड में हर घर नल जल योजना तोड़ रही दम
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना का पताही में हवा निकलने लगी है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए जल मीनार से जलापूर्ति नहीं की जा रही है। कई पंचायतों के अधिकांश जलमीनार बंद पड़ा हुआ है।कहीं पाइप फूटने, कटने तो कहीं वार्ड सदस्यों के मनमानी की शिकायत मिल रही है। हाल यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ से वंचित होना पड़ रहा है ।इससे वार्ड सदस्यों, वार्ड सचिव, संवेदको आदि पर सवाल खड़ा होने लगा है ।आपको बताते चलें कि पताही में 15 पंचायतों में से परसौनी पंचायत को छोड़कर अन्य सभी का हाल बेहाल हैं। इसके बावजूद कई पंचायतों के अधिकांश भागों में जलमीनार से जलापूर्ति नहीं किया जा रहा है। वार्ड सदस्य, वार्ड सचिवो की लापरवाही के कारण इस योजना का बुरा हाल बना हुआ है ।अभी भी कई पंचायतो में जलापूर्ती व्यवस्था चरमायी हुईं हैं। अधिकांश वार्डो में पाइप कटने, फुटने और टूटने की शिकायत के कारण भी पानी सप्लाई को चालू नहीं किया जा रहा है। यहां अब प्रतिदिन सुबह-शाम पानी की सप्लाई व्यवस्था की हवा निकलने लगी है। आलम यह है कि प्रत्येक वार्ड में लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी वार्ड के लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।नल एवं जल मीनार शोभा की वस्तु बन गया है ।