विद्यायल प्रांगण में गोकुल मथुरा सूड़ी समाज +2 विद्यालय शताब्दीबर्ष समारोह आयोजन समिति की प्रेस वार्ता हुई।कार्यक्रम के संयोजक प्रह्लाद कुमार पूर्वे ने बताया कि 1921ई० में स्थापित यह विद्यालय अपने शताब्दीबर्ष मे प्रवेश कर रही है। 28 फरवरी (रविवार) को विद्यालय के सभी पुर्वर्ती छात्र छात्राओं की सहभागिता एवं सहयोग से अपने गुरुजनों की मौजूदगी में एक भव्य समारोह आयोजित करने जा रही है।कार्यक्रम के संयोजक कैलाश भारद्वाज ने बताया की यह कार्यक्रम बिल्कुल गैर राजनीतिक कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं निजी विद्यालयों के बच्चों द्वारा सुंदर संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम के संयोजक मो इम्तियाज नूरानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश प्रदेश एवं दुनिया के अन्य देशों में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा कर रहे पुर्वर्ती छात्रों, प्रदेश के कई मंत्री, जिले के सभी पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष उमेश पंजियार, रंजीत महतो, अजय झा, अनिल साह, रियाज़ टाटा, डॉ पवन चौदरी, मनीष कुमार कार्यकारणी सदस्य मनीष कारक, अशोक कुमार ठाकुर, पंकज मेहता,मनमीत सिंह, ब्रजेन्द्र झा, संजीव झा, मनीष प्रसाद, मनोज कुमार ,प्रवीण कुमार ,अमरेश रंजन आदि लोग मौजूद थे।