रून्नीसैदपुर। स्थानीय जिला पार्षद रुब्बी कुमारी के प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी ओम भारती ने उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद तरोनजीत सिंह से मिलकर रून्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 33 पंचायतो में स्वक्ष भारत लोहिया अभियान के तहत लोगो के द्वारा बनाए गए शौचालय की सरकार के द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि बड़े पैमाने पर लम्बित है। अधिकांश गरीब व निर्धन परिवार जो कर्ज लेकर शौचालय निर्माण कार्य कराया। और सरकार के द्वारा घोषित 12 हजार रुपये की राशि आज तक बहुत परिवार के लोगो को नही मिल सका। जिसे जल्द से भुगतान कराने की मांग की है। वही रविवार को जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बघारी,टिकौली,गंगवाराबुजुर्ग के दर्जनों गांव में दौरा कर स्थानीय लोगो के जनसमस्याओं से अबगत होकर कार्यवाई का भरोसा दिलाया। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक राज किशोर राय, उपसरपंच राधेश्याम महतो,केवल पासवान, रामदेव राय, किशुनी राय,लक्ष्मी पासवान,मो सहीदुल,सीताराम राय,मो अरमान,अनिकेश कुमार,लक्ष्मी राय, सुदीश राय, किशोरी महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।