अपराध के खबरें

आनंद क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया,खेल से होता है सामाजिक सद्भावना का विकास, जितेंद्र कुमार जिला महासचिव राजद



मोरवा/संवाददाता।


समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत चकपाहर पंचायत के कमतौल गाँव के राजेंद्र चौक ए सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट आनंद ऑस्टेडिम में फाइनल खेल का आयोजन किया गया,इस टूर्नामेंट का आयोजन नवयुवक संघ दीपक कुमार शर्मा टीम के द्वारा किया गया था मैच का आँखों देखा हाल डॉ सुधीर कुमार कमेंट्री कर रहे थे, एवं एम्पायरिंग श्याम लाल पासवान और जितेंद्र कुमार ने किया। खेल से युवाओं में सामाजिक सद्भावना का विकास होता है। यह बात कहीं राजद जिला महासचिव जितेंद्र कुमार ने रविवार को प्रखंड के चकपहार पंचायत के कमतौल गाँव के अंतर्गत राजेंद्र चौक स्थित आनंद खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला गया था, जिसमें चक पहार बिकेले वन की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 245 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बागी अधरपुर की टीम दिसावर में 97 रन पर ऑल आउट कर दिया इस प्रकार विक्की इलेवन की टीम मैच को जीत लिया ,एसीसी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में 8 टीमो ने भाग लिया था । मौके पर राजेश कुमार उर्फ बमबम,दीपक कुमार शर्मा, डॉ विनय कुमार,प्रिंस कुमार,अरविंद राय, विजय कुमार, बिक्की यादव,विन्देस्व राय नेता जी,जितेंद्र कुमार, शिवनाथ राय,परमा नंद,समेत हजारों स्थानीय ग्रामीण मैच को देख आनंद ले रहे थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live