चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त फोन सेवा 1098 पर SC/ST थाना द्वारा लगभग शाम के 6 बजे सूचना प्राप्त हुआ की 8 वर्ष के लगभग का एक बच्चा पाए जाने के सूचना प्राप्त हुई ।
सूचना के पश्चात चाइल्ड लाइन के टीम सदस्य रोहित दत्त एवं अभयानंद कुमार जब SC/ST थाना पहुंचे तो थाना द्वारा बच्चे को नगर थाना पहुँचा दिया गया था नगर थाना सीतामढ़ी में चाइल्ड लाइन की टीम पहुंच कर बच्चे की काउंसिलिंग की काउंसिलिंगके दौरान बच्चे ने अपना नाम मेराज अब्बानी, पिता- मो. अफरोज अहमद खान तथा घर कालीबाग, बेतिया बताया एवं यह भी बताया कि मेरे अब्बू बल्ब बनाने का काम करते हैं। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति, सीतामढ़ी को टेलीफोन के माध्यम से दी गई , तत्पश्चात नगर थाना में सनहा दर्ज करवाकर बच्चा का चिकित्सीय जांच डुमरा पीएचसी में करवाया गया फिर बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी को सूचना देकर उनके मौखिक आदेशानुसार बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित बालगृह बरियारपुर सीतामढ़ी में रखवाया गया ।