बिहार में सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में किसान रविन्द्र साह के घर भीषण डकैती की घटना घटी।देर रात करीब डकैत पिछले दरवाजे को तोड़ कर लाखों की संपत्ति लूट कर ले गया । स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। मौके पर डाॅग स्क्वीड टीम को भी बुलाया जा रहा , अभी तक जनकारी के अनुसार कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।