मिथिला हिन्दी न्यूज :-चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त फोन सेवा 1098 पर एक कॉलर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की एक 9 माह की लावारिस बच्ची पाए जाने के सूचना प्राप्त हुआ चाइल्डलाइन के टीम सदस्य नूतन माला एवं अभयानंद कुमार एवं डुमरा पुलिस आजमगढ़ गांव में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर पूछताछ करते हुए उस बच्चे की सूचना ली गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सोनफी मुखिया के पत्नी घास काटने जब खेत में गई तो धान के खेत से एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी, मुखिया के पत्नी वहां जाकर देखा तो एक लावारिस बच्चे वहां रखा गया था तो ग्रामीणों को इस बच्चे के बारे में सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई के तत्पश्चात जब चाइल्डलाइन के टीम द्वारा उस बच्चे को सा में रखने हेतु मांगा गया तो ग्रामीणों द्वारा उसे मना कर दिया गया उसके तत्पश्चात डुमरा थाना को कॉल किया गया डुमरा थाना पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया गया एवं डुमरा थाना के सहयोग से उस बच्चे को डुमरा थाना लाया गया उसके तत्पश्चात डुमरा थाना में सनहा दर्ज करवाकर बच्ची का इलाज डुमरा पीएचसी में करवाया गया तत्पश्चात सीडब्ल्यूसी सीतामढ़ी को सूचना देकर उनके मौखिक आदेशानुसार बच्ची को सा सीतामढ़ी में रखवाया गया बच्चे अभी सुरक्षित हैं ।