अपराध के खबरें

प्रसव के बाद बच्चे द्वारा मां का दूध नही पीना और बार बार चिल्लाया तो केयर इंडिया सी एच सी विनीता कुमारी के सूझ बूझ से नवजात बच्चे की बची जान

प्रिंस कुमार 
जिला शिवहर पिपराही प्रखंड क्षेत्र के
ग्राम मेसौढा में केयर इंडिया सी एच सी विनीता कुमारी द्वारा फॉलो अप गृह भ्रमण के दौरान मिली जानकारी विनीता कहती है कि जब वार्ड 9 में साहिन खातून के यहा नवजात बच्चे की ट्रैकिंग के लिए पहुंची तो पता चला कि परोस में ही घनश्याम साह के याहा बच्चा जन्म लिया था और वह दूध नही पी रहा है और बहुत चिल्लाता रहता है साथ ही बच्चा सुस्त रहता है तब मैं उसके यहां पहुंची और तब बच्चे के खतरे के लक्षण के बारे में पता की और अस्पताल प्रबंधन से बात की तुरंत ही पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने को कही और मैं लेकर गई और वहा तैनात चिकित्सक पूनम देवी , बीएम संदीप कुमार ict पिंटू कुमार जीएनएम पुस्पलता दीदी द्वारा उसका देखभाल और स्तनपान कराने के तरीके और मां को हरीपत्तेदार सब्जी खाने अस्थाई परिवार नियोजन 3 साल का बच्चो मेअंतर रखने जिससे की बच्चे का देखभाल किया जा सके सभी के बारे में जानकारी दिया गया काउंसलिंग कर दवा देकर डिस्चार्ज किया गया साथ ही आशा सुमंती के द्वारा फॉलो अप किया जा रहा है दोनो अभी ठीक है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live