शिवहर जिलें के पिपराढी प्रखण्ड में देर रात पिपराही बांध पर ईख से लदे ट्रैक्टर पलट जाने से आवागमन बंद हो गया था ।आवागमन बंद होने के कारण कई किलोमीटर तक ट्रक का लम्बा जाम लग रहा था। जिसकी सूचना जिला प्रशासन शिवहर को मिली।
ईख लदी टैक्टर मुख्य सड़क पर पलटने की सूचना पर
एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी के द्वारा जल्द से जल्द आवागमन सुचारू रूप से बहाल कराने के लिए ट्रैक्टर को हटाने का कार्य शुरू किया गया । कुछ धंटो के बाद आवागमन समान्य हो गया है। मौके पर पिपराही थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार व अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद थे।