अपराध के खबरें

चार दिवसीय मिथिला भ्रमण पर पहुंचे शंकराचार्य

संवाद 
 गोवर्धन मठ-पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद् गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती चार दिवसीय मिथिला भूमि की यात्रा पर सोमवार की सुबह दरभंगा पहुंचे। गंगासागर एक्सप्रेस से सुबह दरभंगा स्टेशन पर पहुंचने पर उनके भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया जबकि 11 वर्षीय कुमार विजयंत ने अनुपम शंख-ध्वनि कर उनका अभिनंदन किया। शंकराचार्य का स्वागत करने वालों में सीएम कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ इंदिरा झा, विद्यापति सेवा संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, एमएलएसएम काॅलेज के विमल कांत चौधरी, रविंद्र किशोर झा, राजीव रंजन झा, महेश झा, शांति देवी, रेणु झा, कल्पना झा सहित दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिवसीय मिथिला भ्रमण के दौरान 22 फरवरी को शंकराचार्य नवादा भगवती स्थान, बहेरा में आयोजित सनातन धर्म सम्मेलन में भाग लेंगे। जबकि 23 एवं 24 फरवरी को मनीगाछी के माऊबेहट में उनके पावन सानिध्य में संगोष्ठी एवं दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 24 फरवरी की संध्या बेला में वे श्री जगदीश नारायण ब्रह्मचारी आश्रम में आयोजित धर्म चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत टटुआर ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां रात्रि विश्राम करने उपरांत 25 फरवरी को यहां आयोजित धर्म-दर्शन संगोष्ठी एवं दीक्षा अनुष्ठान में भाग लेने के बाद इसी दिन कोलकाता के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live