जयनगर:-विद्या की देवी मां सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर बाजार की चहल-पहल बढ़ गई है। फूल, सजावट सामग्री की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। पूजा को लेकर सजावटी सामान की खरीदारी शुरू हो गई है। वहीं फूलों की आडर्र लिए जा रहे है। इधर, मां शारदे की प्रतिमा का निर्माण तेजी से चल रहा है। प्रतिमा का मूल्य गत वर्ष की तरह ही 500 से पांच हजार रुपये तक देखी जा रही है। वहीं प्रसाद के लिए बुंदिया व फलों की कीमत में इस वर्ष मामूली इजाफा देखा जा रहा है। प्रसाद बनाने में प्रयोग होने वाले वनस्पति, घी, बेसन, चीनी की कीमत में इजाफा देखा जा रहा है। फूल व्यापारियों ने कहा कि इस बार सरस्वती पूजा में फूलों की मांग अधिक है।सजावटी सामान की खरीदारी करने वाले एक छात्र पंकज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के बजट में इस बार महंगाई का असर उठाना पड़ रहा है। सजावटी सामग्री सहित अन्य सामान के मूल्य में वृद्धि है। सजावटी सामान में गत वर्ष की अपेक्षा दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बैर व केसौर की के मूल्य में अभी वृद्धि देखी जा रही है।होम के सामान हो या पूजा की अन्य सामग्री के तेवर चढ़े हुए हैं।