मिथिला हिन्दी न्यूज :-सिगरेट का कस लगाना कालेज के गेट पर बॉयफ्रेंड के छात्राओं को महंगा पड़ा।युवतियों के खिलाफ कालेज के नियमों उल्लंघन का प्रकरण को लेकर लड़कियों की पहचान कर उनके अभिभावकों को नोटिस भेजा गया है । जनकारी के अनुसार मगध महिला कॉलेज के गेट पर बॉयफ्रेंड के साथ सिगरेट कस ले रही थी। उक्त बातें का पता चला तो आनान फानन में प्रिंसिपल के साथ गार्ड को लेकर कॉलेज गेट पर पहुंचन के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। लड़कियों में भागने लगे। इसपर कॉलेज प्रशासन ने करवाईं करते हुए सीसीटीवी के आधार पर कॉलेज के छात्राओं के अभिभावकों को नोटिस जारी किया गया है। इधर कॉलेज प्रशासन कहना है किसी भी स्थिति में कॉलेज में अनुशासन बनाएं रखेंगे।