मिथिला हिन्दी न्यूज :-पटना में शनिवार जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सहायतार्थ कार्यक्रम "रोटी बैंक पटना" द्वारा सैकड़ों असहाय जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया बापू सभागार ज्ञान भवन के सामने आज का मुख्य अतिथि डॉक्टर शिल्पी कुमारी थी एवं विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह थे मुख्य अतिथि डॉ0 शिल्पी ने कहा मैं आभार व्यक्त करती हूं। रोटी बैंक के सदस्यों को जिन्होंने मुझे जरूरतमंद लोगों को सेवा करने का मौका दिया "रोटी बैंक पटना" के सदस्यों ने बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं जब भी मौका मिलेगा मैं भी जरूरतमंद लोगों को सेवा करूंगी वहीं विशिष्ट अतिथि ने मनोज सिंह ने कहा मुझे आकर बहुत गर्व हो रहा है आज भी ऐसा कार्यक्रम देख कर मानवता जिंदा है जिंदा है धन्यवाद देता हूं योगीराज आर्यन जी को, कार्यक्रम के संचालक योगीराज आर्यन गिरि ने कहा जीना तो है उसी का, जिसने यह राज जाना, है काम आदमी का आदमी के काम आना। सेवा ही धर्म है। इस मौके पर "रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्य युवा साथी मौजूद थे, रामेंद्र पांडे, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, नीतिश प्रियदर्शी, मिथन सिंह, आशीष रंजन, अभिषेक सिंह मौजूद थे।