शिवहर-----मोहारी गांव के युवक मोहम्मद सैयद को पिछले 24 जनवरी के शाम को बाइक लूटने के क्रम में गोली मारी गई थी । जिसको मृत्यु हो जाने पर उसके दुखी परिवार को शिवहर दक्षिणी क्षेत्र संख्या 4 के भावी प्रत्याशी डॉ अर्चना सिंह ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया है।
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री व जिला परिषद उम्मीदवार डॉ अर्चना सिंह ने बताया है कि बहुत ही दुखद समाचार मिला कि युवक की मौत हो गई।
डॉ अर्चना सिंह ने युवक की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके परिवार वालों के लिए शक्ति और साहस की कामना की हैं। उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में हम लोग उनके साथ हैं।
उन्होंने बताया है कि हमारी कोशिश होगी कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। मरहूम मोहम्मद सैयद को अल्लाह ताला जन्नत अदा करें। साथ ही मैं शिवहर के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों से विनती करती हूं कि शहर की सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा अपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाय।