अपराध के खबरें

हर्षोहल्लास के साथ मनी सरस्वती पूजा, छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह। स्कूलों में बानी माँ सरस्वती का आकर्षक प्रतिमा

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, कालेजों, मोहल्ले व घरों में मंगलवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया. पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी.इस दौरान ध्रुवतारा पब्लिक स्कूल में निर्देशक उमेश ठाकुर, सुभाष प्रसाद सिंह, मोहन महतो,प्राचार्य गोबिंद झा,शिक्षक गुलाब झा, भोगेन्द्र झा, आलोक शर्मा, अनुपमा ठाकुर, योनिका, निशा शर्मा, समेत अन्य शिक्षक व दर्जनों छात्र छात्राएँ मौजूद थे. जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था. हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे. वहीं छात्र छात्राओं ने दिन भर व्रत रखा.इस मौके पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जहां स्कूली बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया.उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर खूब मजे लिए तथा उनका हौसला आफजाई कर खूब तालियां बजाई.इधर डीके सीपीपी काॅलेज बौरहर, वर्टस कंप्यूटर हिसार, दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव, डीके कोचिंग, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल उमगांव, एआर पब्लिक स्कूल परसा, ग्लोबल पब्लिक स्कूल परसा, इंडियनपब्लिक स्कूल उमगांव समेत दर्जनों निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों पर साथ छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live