मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल के नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक तेज रफ्तार बस ने पंचायत भवन के सामने खड़ी बस में पीछे से ठोकर मार दी।मिली जानकारी के अनुसार चालक तथा खलासी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर की जोरदार आवाज सुनते ही लोग वहां पर इकट्ठा हो गया। लोगों के द्वारा तत्काल सूचना थाना फुलपरास को दी गई।फुलपरास थाना प्रभारी कीर्तिकुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पहुंचने के बाद पुलिस डेड बॉडी को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। तथा थाना प्रभारी ने बताया दो व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है। जबकि दोनों बसों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर फुलपरास लेकर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ी बस जो कि आसाम से आ रहा था। जबकि तेज रफ्तार बस मुजफ्फरपुर के तरफ से आ रहा। इस घटना कि पुष्टि थाना प्रभारी फुलपरास कीर्ति कुमार ने की।