सूबे में हत्या व लूटपाट के मामलों में कमी नहीं हो रही है. बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने मधुबनी जिले में व्यवसायी के घर से लूटपाट कर ली. संतोष प्रसाद मुरारका बासोपट्टी बाजार के प्रमुख किराना व्यवसायी हैं. अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर 15 से 20 मिनट तक लूटपाट किया. इसके बाद वो घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए. बासोपट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोस के दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.