अपराध के खबरें

जयनगर में मचा हड़कंप कई अल्ट्रासाउंड सेंटर बन्द कर संचालक फरार, अल्ट्रासाउंड जाँच घरों का निरक्षण करने पहुंचे मेडिकल विभाग की टीम

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी सिविल सर्जन डॉ.सुनील झा के निर्देश के पर मंगलवार को मधुबनी से तीन सदस्यीय दल का जाँच मेडिकल की टीम जयनगर पहुँची। मेडिकल टीम के द्वारा जयनगर में संचालित आधे दर्जन अल्ट्रासाउंड जाँच सेन्टरों पर पहुँच कर औचक निरक्षण कर जाँच किया गया । जाँच क्रम के दौरान दो अल्ट्रासाउंड संचालक छापेमारी के डर से बंद कर फरार पाये गये। यह मेडिकल टीम के अधिकारियों का कहना था। टीम का नेतृत्व कर रहे मधुबनी के डॉ. सुबोध कुमार व डा.बिनोद कुमार झा एवं उनके साथ जाँच दल ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर पहुँच कर जाँच किया। डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि सीएस के निर्देश के आलोक में जिले भर में अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों पर छापेमारी कर जाँच किया जा रहा है।अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जाँच कर जाँच रिपोर्ट सम्बंधित विभाग के अधिकारियों और विभाग को सुपूर्द किया जायेगा। बिना रिजिस्ट्रेशन व मानक के अनुसार नही मिलने तथा अनिमियता पायें जाने वाले अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालक के खिलाफ सख्त कारवाई किया जायेगा।जाँच कर रहे डॉ . सुबोध ने बताया कि इसी क्रम में जयनगर में पाँच अल्ट्रासाउंड जाँच सेंटरों पर छापेमारी किया गया। जिसमें तीन अल्ट्रासाउंड खुले हुए थे और उन तीनों अल्ट्रसाउंड सेंटरों का जांच किया गया है। दो क्लीनिक पटनागद्दी स्थित मांदुर्गा तथा सरकारी बस स्टेंड निकट गायत्री अल्ट्रासाउंड बंद कर फरार पाये गये है। साथ ही एक अल्ट्रासाउंड पर सोनोलॉजिस्ट अनुपस्थित मिले। जिससे मोबाइल पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी लिया गया। इसी तरह जाँच के क्रम कुछ अनिमियता भी तीनो अल्ट्रासाउंड सेंटरों पायी गयी है। बन्द पाये गये और खुले हुए तीनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों ने सम्बंधित कागजात की त्रुटि और अनिमियता भी पाई गई और सही मानक भी नहीं मिले हैं जो जाँच रिपोर्ट विभाग को सुपूर्द किया जायेगा जाँच के रिपोर्ट के प्रस्तुति के बाद कारवाई होगी। इधर मेडिकल टीम के आने की भनक लगते ही से अल्ट्रासाउंड जाँच सेंटरों के संचालकों के बीच हड़कंप देखा गया। कई अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद कर संचालक और कर्मी फरार होने की भी सूचना मिली। क्षेत्र में कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं। स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के द्वारा भी इससे पूर्व भी पिछले वर्ष कई निजी, क्लीनिक , जाँच घर और अल्ट्रासाउंड जाँच सेंटरों पर छापेमारी की गई थी जिससे हड़कम्प मचा था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live