अपराध के खबरें

दिव्यांगता प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आज से

प्रिंस कुमार 


शिवहर____ दिव्यांगता प्रमाण पत्र को किया जायेगा ऑनलाइन । आज से प्रखंड वार शुरू होगा शिविर। प्रमाण पत्र ऑनलाइन नहीं करने वाले को अप्रैल माह से नहीं मिलेगी कोई सुविधा, सभी दिव्यांग को अपने प्रखंड स्तरीय शिविर में पहुंचकर ऑनलाइन प्रमाण पत्र करना होगा जमा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी रितु रानी ने दी जानकारी।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी रितु रानी ने जानकारी दी है कि इस बाबत शिवहर, पिपराही , पूरनहिया, डूमरी कटसरी,तरियानी तथा बुनियादी केंद्र पिपराही में ग्रुप टीम एवं बी के तहत रूट चार्ट तैयार किया है।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत ऑफलाइन दिव्यता प्रमाण पत्र को ऑनलाइन किए जाने हेतु मोबाइल थेरेपी के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान करना है।

इस बाबत 4 फरवरी 2021 से प्रखंड वार तिथि तय की गई है। जो 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जाने का तिथि निर्धारित किया गया है इस बाबत तकनीकी कर्मियों में ग्रुप ए के प्रभारी संतोष कुमार, अमित रंजन ,सुप्रिया कुमारी को बनाया गया है। जबकि ग्रुप बी के लिए राजेश कुमार, अमित रंजन, कनक लता ,अमित कुमार कौनसेलर बनाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live