चलचित्र, वेबसीरीज आदि के माध्यम से हिन्दुद्वेष फैलाने का षड्यंत्र रचा गया है, इसे रोकने हेतु भारत देश मेें भी ईशनिंदा विरोधी कानून की आवश्यकता है । हिन्दू देवताओं की खुलेआम खिल्ली उडानेवालों को कठोर दंड दिलाने के लिए ईशनिंदा विरोधी कानून की मांग करें । हिन्दुओं को मुगलों का अत्याचारी इतिहास भूलने हेतु बाध्य कर, उन्हें असहिष्णु कहाजा रहा है; परंतु इस कुप्रचार की बलि न चढते हुए, सत्य इतिहास सिखाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए । किसान आंदोलन के नाम पर गणतंत्र दिवस की पार्श्वभूमि पर देहली में घुसके हिंसाचार किया गया । इस आंदोलन में भी भारतविरोधी संगठन सम्मिलित थे, यह अब सामने आ चुका है । इसके विपरीत हिन्दू आंदोलन करते हैं, तो उनपर हिंसक पद्धतीसे कारवाई होती है । इस स्थति में परिवर्तित करने हेतु तथा राष्ट्र एवं विश्वकल्याण हेतु हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा करें, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी इन्होने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘ऑनलाइन’ ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ में बोल रहे थे ।
सभा के प्रारंभ में शंखनाद किया गया । उसके उपरांत हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने दीपप्रज्वलन किया । तत्पश्चात वेदमंत्रपठन हुआ । उसके उपरांत वक्ताओं के जाज्वल्यपूर्ण भाषण हुए । यह सभा ‘यू ट्यूब लाइव’ और ‘फेसबुक’ के माध्यम से 38250 से अधिक लोगों ने देखी ।
इस सभा में सुदर्शन चैनल के सुरेश चव्हाणके ने कहा कि, देहली में हुआ किसान आंदोलन देशविरोधी कृत्य था; इससे बोध लेकर हिंदओं को संगठित होना होगा। ‘लव्ह जिहाद’, ‘लैण्ड जिहाद’ जैसे जिहाद के कारण हिंदुओं पर हो रहे अन्याय के अनेक वीडियो मेरे पास प्रतिदिन आते है । हिंदुओं पर हो रहे ये अन्याय रोकने के लिए हिंदु राष्ट्र की आवश्यकता है । इस कारण हिंदु राष्ट्र का विचार सर्वत्र पहुंचाने की आवश्यकता है । हिंदुओं संगठित होकर संकल्प करो कि एक सेंटीमीटर भूमी भी अन्य धर्मियों को नही देंगे या एक भी बहन को लव जिहाद के कारण नही खोएंगे ।
सनातन संस्था के श्री. अभय वर्तक इस समय मार्गदर्शन करते हुए बोले, ‘आज देश और धर्म संक्रमण अवस्था से गुजर रहा है । कोरोना के काल में यह दिखाई दिया कि पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण कितना अवैज्ञानिक था और संपूर्ण संसार ने हाथ जोडकर नमस्कार करने की अभिवादन की पद्धति स्वीकारी । द्रष्टा संत तथा भविष्यवेत्ताओं के बताएनुसार आनेवाले आपालतकाल में शारीरिक क्षमताके साथ ही आत्मबल होना आवश्यक है । नित्य धर्माचरण से हममें आत्मबल निर्माण होता है । इसलिए दैनिक जीवन के कृत्य धर्मानुसार करें ।
इस सभा में धर्मवीरों द्वारा दिखाए गए स्वरक्षा के प्रात्यक्षिक सभा का आकर्षण सिद्ध हुए । इस समय धर्मशिक्षा विषयक फ्लेक्स प्रदर्शनी भी दिखाई गई । सभा के अंत में हिन्दू राष्ट्र-स्थापना तथा हिन्दुओं की विविध मांगों के लिए प्रस्ताव पारित किए गए । इसे उपस्थित लोगों ने ‘ऑनलाइन अभिप्राय’ देकर समर्थन दिया ।