मिथिला हिन्दी न्यूज :- तेज-तर्रार पत्रकार अनूप नारायण सिंह कुछ दिन पहले अपने नए रंग के साथ अरनव मीडिया से अपनी नई पारी का आगाज किया । मिली जानकारी के मुताबिक, वे अब अपना खुद का डिजिटल प्लेटफॉर्म से अरनव मीडिया से शुरूआत की । कई तरह के स्लॉट के महारथी अनूप नारायण सिंह अरनव मीडिया पर भी स्लॉट से पेश करेंगे। गौरतलब है अनूप नारायण सिंह का मिथिला हिन्दी न्यूज से भी लगाव है उनका बहुत सारे आर्टिकल मिथिला हिन्दी न्यूज पर काफी चर्चा में रहा । मूल रूप से मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के बरका अरना गांव निवासी अनूप फिलहाल भोजपुरी के नंबर वन चैनल बिग गंगा के बिहार रिसर्च टीम में हैं।आपको बता दें हिंदी दैनिक आज से वर्ष 2000 में अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत करने वाले अनूप दैनिक जागरण, ईटीवी बिहार व समकालीन तापमान, बिहारी खबर में अपनी सेवा दे चुके हैं।