शुक्रवार दिन के लगभग 4:30(शाम) रेलवे थाना सीतामढ़ी के माध्यम से एक अज्ञात बच्ची कि जानकारी मिली, जो कि रेलवे स्टेशन सीतामढ़ी के प्रतिक्षालय मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़ दिया गया था उसके बाद कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित चाइल्डलाइन कोलैब सीतामढ़ी की टीम मेंबर अर्पणा कुमारी व शिवम कुमार स्टेशन पहुंचकर देखा कि बच्ची दोनों आंखों से दिव्यांग है , को अपने पास रखी और तुरंत अग्रसर कार्रवाई हेतु जीआरपी ले जाकर सन्हा कराया गया तत्पश्चात इसकी सूचना बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी ,जिला बाल संरक्षण इकाई सीतामढ़ी एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी को दी गई बच्चे के इलाज हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी में ले जाया गया , अभी बच्चे को इलाज हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती करवाया गया है । बच्ची के इलाज के पश्चात बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्ची को SAA (विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान) में रखा जाएगा